छात्राओं को आपातकाल में छेड़छाड़ व शारीरिक रूप से छूना या पकड़ना वाली घटनाओं से अपना बचाव कैसे करें!

आज एमबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी मैं स्थापित लीगल सेल एवं पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड के संयुक्त तत्वाधान में लाल बहादुर शास्त्री सभागार में छात्राओं हेतु आत्मरक्षा के गुर और तकनीक के बारे में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं को आपातकाल में छेड़छाड़ व शारीरिक रूप से छूना या पकड़ना वाली घटनाओं से अपना बचाव कैसे करें और किस तकनीक के माध्यम से आप अपराधियों से अपने आप को छुड़ा सकते हैं ।

इसमें मार्शल आर्ट और कराटे की विभिन्न चरणों के बारे में तकनीक के बारे में विस्तार पूर्वक पुलिस मुख्यालय की ट्रेनर संजू चौधरी द्वारा गहराई से जानकारी दी गई और छात्राओं से भी इसकी प्रैक्टिस कराई गई और उनसे रोल प्ले भी कराया।इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को छात्राओं द्वारा लाभकारी करार दिया इसमें यह भी बताया गया जब अकेले में कहीं सफर कर रही हो ट्रेन बस ऑटो टैक्सी में और चालक गलत दिशा में ले जा रहा हो या छेड़खानी घटना कराओ तो उस स्थिति में अपने आप को कैसे बचाएंगे इसके बारे में भी बारीकी से जानकारी दी गई इसके अतिरिक्त महिला हेल्पलाइन हल्द्वानी की उप निरीक्षक मंजू ज्वाला द्वारा उत्तराखंड पुलिस एप के विभिन्न चरणों के बारे में लाभप्रद जानकारी दी गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एन एस बनकोटी ने सभी का स्वागत किया और महिला सेल के प्रभारी डॉक्टर दीपा गोवाडी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया

इस कार्यक्रम का संचालन व आयोजन लीगल सेल के प्रभारी डॉ एसएस भाकुनी द्वारा किया गया कार्यक्रम में डॉक्टर अनिता जोशी डॉक्टर शैलजा जोशी डॉ सुभ्रा कांडपाल डॉ दीपा गोवाडी डॉ ममता अधिकारी डॉ चंद्र जोशी डॉक्टर तनुजा तथा डॉ प्रभा पंत डॉक्टर ममता अधिकारी डॉ सी एस जोशी सहित महाविद्यालय के लगभग 145 छात्राएं उपस्थित रहे जिनमें मुख्य रूप से शैली शाही आकांक्षा रजनी धामी राधा ममता खंडवाल उरूषअंजुम,फिजा नूर आदि उपस्थित रहे।